
Gidhaur.com (चकाई) : चकाई बाजार स्थित यूनाइटेड बैंक का 75 वां स्थापना दिवस शनिवार को बैंक परिसर में समारोह पूर्वक मनाया गया. इस मौके पर बैंक द्वारा अपने ग्राहकों सहित गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया. इस अवसर पर यूको बैंक चकई की वरीय शाखा प्रबंधक राजमणि सिंह द्वारा केक काटकर लोगों के बीच वितरित कर आगंतुक मेहमानों को धन्यवाद दिया गया.
मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए वरीय शाखा प्रबंधक ने कहा कि गत 1971 में चकाई में यूको बैंक की स्थापना हुई थी. तब से हजारों ग्राहक हमारे बैंक से जुड़ें और बैंक के पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा भरसक बेहतर सेवा देने की कोशिश की गई तथा ग्राहकों द्वारा भी बेहतर सहयोग मिला, इसका बैंक शुक्रगुजार है. वही बैंक के ग्राहक चकाई उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक शालिग्राम राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष शालिग्राम पांडे, कन्हैया लाल गुप्ता आदि ने अपने संबोधन में यूको बैंक की बेहतर एवं त्वरित सेवा देने की तारीफ करते हुए स्थापना दिवस पर बैंक कर्मियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर बैंक को फूलों से सजाया गया.
मौके पर सहायक शाखा प्रबंधक राजेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, बिक्की कुमार, दुर्गेश शर्मा, मुकेश कुमार, मेराज अहमद, अभिषेक कुमार, निशांत हर्षवर्धन, अमरनाथ कुमार, भरत लाल राय, सूरज कुमार, सत्य नारायण राय, विकास कुमार, गौतम बागची, दिवाकर चौधरी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा प्रबंधक राजमणि सिंह ने की।
श्याम सिंह तोमर
चकाई | 06/01/2018, शनिवार