गिद्धौर : सीएलसी ने किया सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 25 जनवरी 2018

गिद्धौर : सीएलसी ने किया सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन


Gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क) : बसंत पंचमी के अवसर पर सोमवार को गिद्धौर के चिल्ड्रन लाइन्स क्लब (सीएलसी) द्वारा दो नंबर रोड में पूरे विधि-विधान के साथ सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। इस मौके पर आयोजकों द्वारा पूजा-अनुष्ठान का आयोजन किया गया। 
चिल्ड्रन लाइन्स क्लब द्वारा विशेष तौर पर सजाए गए माता सरस्वती के पूजा पंडाल में लोगों की भारी भीड़ दिखाई दी। पंडाल में विशेष तौर पर विद्यार्थियों की बड़ी संख्या देखी गई। पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरित किया गया।
मंगलवार को पूजन, हवन व मंत्रोच्चारण के साथ विसर्जन किया गया। जबकि प्रतिमा विसर्जन बुधवार को स्थानीय त्रिपुर सुंदरी तालाब में किया गया।
विदित हो कि अनवरत कई वर्षों से गिद्धौर के दो नम्बर रोड में चले आ रहे इस सरस्वती पूजा का आयोजन इस वर्ष भी सीएलसी द्वारा भव्यता के साथ किया गया।
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि जिला से जारी निर्देशानुसार समिति द्वारा लाइसेन्स लेकर सरस्वती पूजा कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
सरस्वती पूजा कार्यक्रम के सफल आयोजन में चिल्ड्रन लाइन्स क्लब के अजित कुमार रावत, मोनू रावत, मिक्की रावत, सुजीत रावत, नितीश महतो, अमन रावत, राजा कुमार, संदीप कुमार, मनीष कुमार, अमन कुमार, रंजन कुमार, उचित कुमार, सुधांशु कुमार, जोंटी एवं अन्य सदस्यों की सहभागिता रही।
सुशान्त साईं सुन्दरम
गिद्धौर      |       25/01/2018, गुरुवार




Post Top Ad -