
Gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क) : बसंत पंचमी के अवसर पर सोमवार को गिद्धौर के चिल्ड्रन लाइन्स क्लब (सीएलसी) द्वारा दो नंबर रोड में पूरे विधि-विधान के साथ सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। इस मौके पर आयोजकों द्वारा पूजा-अनुष्ठान का आयोजन किया गया।


विदित हो कि अनवरत कई वर्षों से गिद्धौर के दो नम्बर रोड में चले आ रहे इस सरस्वती पूजा का आयोजन इस वर्ष भी सीएलसी द्वारा भव्यता के साथ किया गया।

सरस्वती पूजा कार्यक्रम के सफल आयोजन में चिल्ड्रन लाइन्स क्लब के अजित कुमार रावत, मोनू रावत, मिक्की रावत, सुजीत रावत, नितीश महतो, अमन रावत, राजा कुमार, संदीप कुमार, मनीष कुमार, अमन कुमार, रंजन कुमार, उचित कुमार, सुधांशु कुमार, जोंटी एवं अन्य सदस्यों की सहभागिता रही।
सुशान्त साईं सुन्दरम
गिद्धौर | 25/01/2018, गुरुवार
गिद्धौर | 25/01/2018, गुरुवार