गिद्धौर : एबीवीपी ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस, बांटे झंडे-मिठाई - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 26 जनवरी 2018

गिद्धौर : एबीवीपी ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस, बांटे झंडे-मिठाई

Gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क) : गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गिद्धौर इकाई के कार्यकर्ता नगर मंत्री विकास यादव के नेतृत्व में महादलित टोला पहुंचकर सभी बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया। कार्यकर्ताओं द्वारा सभी बच्चों में तिरंगा झंडा वितरण किया गया एवं चॉकलेट-मिठाइयां बांटी गई।

मौके पर मौजूद प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निहाल वर्मा ने बताया कि बड़े-बड़े स्कूल एवं अमीर तबके के बच्चों को देख कर सभी गरीब बच्चे लालायित रहते हैं। उसी को देखते हुए विद्यार्थी परिषद द्वारा यह कदम उठाया गया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ताओं ने दलित टोला में बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया। इस दौरान वहां का माहौल देखने लायक था। सारे बच्चे बहुत खुश नजर आये। मौके पर प्रमित कुमार, सुमन कुमार, निशु, मोनू केशरी, रोहित बरनवाल, संदीप राम, छोटे शर्मा, मोनू शर्मा के अलावा दर्जनों के संख्या में एबीवीपी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

सुशांत साईं सुंदरम
गिद्धौर       |       26/01/2018, शुक्रवार

Post Top Ad -