चकाई : अवैध बालू लदा चार ट्रक जब्त, दो चालक गिरफ्तार, दो फरार - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

रविवार, 28 जनवरी 2018

चकाई : अवैध बालू लदा चार ट्रक जब्त, दो चालक गिरफ्तार, दो फरार

Gidhaur.com (चकाई) : चकाई-गिरिडीह मुख्यमार्ग पर चकाई थाना क्षेत्र के सरौन मोड़ के समीप से चकाई पुलिस ने शनिवार की अहले सुबह अवैध बालू लदा चार ट्रक को जब्त किया हैं। साथ ही पुलिस ने दो चालक को भी गिरफ्तार किया है। जबकि दो चालक भागने में सफल रहा है। जब्त बालू लदे ट्रक के बारे में बताया जा रहा है की चकाई थाना क्षेत्र के दक्षिणी छोर के पतरो नदी के कांसजोर घाट से उठाव कर दरभंगा ले जाया जा रहा था। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया की झारखंड से अवैध बालू लेकर चकाई की सीमा से चार ट्रकों के आने की सूचना पर पुलिस ने सरौन मोड़ के समीप जांच अभियान चलाया था। इसी दौरान चार बालू लदे ट्रकों को रोककर कागजात की मांग की गई। कागजात नही देने के कारण चारों बालू लदे ट्रकों को जब्त कर थाना लाया जा रहा था इसी दौरान ट्रक संख्या 02 पी 8092 एवं जेएच 12 एफ 7611 का चालक और खलासी सिमरिया होटल के समीप ट्रक खड़ा करके भाग निकला। जबकि दो ट्रक को चालक सहित जब्त कर थाना लाया गया है। जबकि सिमरिया के समीप खड़े ट्रक की सुरक्षा में चौकीदारों को लगाया गया है। गिरफ्तार ट्रक की पहचान गोगन राम खांडसारी जमुई एवं भुना मंडल लखीसराय के रूप में हुई है। इस संबंध में कांड संख्या 7/18 दर्ज करते हुए पुलिस ने दोनों गिरफ्तार चालको को जमुई न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताते चले कि कांस जोर घाट से इन दिनों से बड़े पैमाने पर एक स्थानीय दबंग किस्म के व्यक्ति द्वारा बालू खनन कर बेचा जा रहा है। जो प्रखंड में चर्चा का विषय बना हुआ है।

सुधीर कुमार
चकाई      |     28/01/2018, रविवार

Post Top Ad -