पटना : 200 छात्रों ने किया सामूहिक रक्तदान व 150 छात्रों ने अंगदान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

बुधवार, 10 जनवरी 2018

पटना : 200 छात्रों ने किया सामूहिक रक्तदान व 150 छात्रों ने अंगदान

Gidhaur.com (पटना) : वेद व कुराण के ज्ञाता व अदम्या अदिति गुरूकुल के संस्थापक गुरु डॉ. एम. रहमान के 44 वे जन्म दिन के अवसर पर बुधवार, 10 जनवरी को पटना के नयाटोला में पी. एन. एगलो स्कूल के प्रागण में  200 छात्रों ने रेडक्रॉस को सामूहिक रक्तदान व 150 छात्रों ने दिधिचि देहदान अभियान के तहत अंग दान का संकल्प लिया।
इस अवसर पर कलम क्रांति अभियान की शुरुआत की गई। अदम्या अदिति गुरूकुल व दिधिचि देहदान अभियान समिति (बिहार) के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। संस्थान के निदेशक मुन्ना जी ने आगत अतिथियो का स्वागत किया।

इससे पहले गुरू रहमान ने देशभक्ति व छात्रों से शराब बंदी एवं दहेज बंदी का संकल्प दिलाया। आयोजित कार्यक्रम में दिधिचि देहदान समिति के विमल जैन, डॉ. विभूति, डॉ. सुभाष प्रसाद, डॉ. राजीव सिंह, अमिता भूषण राठौर, विनिता मिश्रा, शशि कुमार सिंह, अनूप नारायण सिंह समेत रेडक्रॉस बिहार के वरिष्ठ अधिकारियों समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

अनूप नारायण
पटना
    |   10/01/2018, बुधवार

Post Top Ad -