बड़ी फेरबदल : आईपीएस जयंतकांत का हुआ तबादला, जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी जमुई के नए एसपी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

रविवार, 31 दिसंबर 2017

बड़ी फेरबदल : आईपीएस जयंतकांत का हुआ तबादला, जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी जमुई के नए एसपी

Gidhaur.com (बड़ी खबर) : नववर्ष के आगमन से पूर्व जमुई के लिए एक बड़ी खबर है. बिहार सरकार के गृह विभाग ने बड़ी फेरबदल करते हुए रविवार 31 दिसंबर 2017 को अधिसूचना जारी कर जमुई पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत 2009 बैच के आईपीएस जयंतकांत को पश्चिम चंपारण, बेतिया के पुलिस अधीक्षक के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया है.

उनकी जगह गया में पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत 2013 बैच के आईपीएस जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी को जमुई के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थापित किया गया है.  बताया जा रहा ही कि आईपीएस जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी की छवी मिनी मनु महराज की है. रात में अकेले ही गश्ती पर निकल जाते हैं. नशेड़ियों और अपराधियों पर इनकी विशेष नजर रहती है.

सुशान्त साईं सुन्दरम
Gidhaur.com         |          31/12/2017, रविवार

Post Top Ad -