दिवंगत शिक्षक के परिजनों को शिक्षकों ने दिया 30 हजार का आर्थिक सहयोग - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

रविवार, 26 नवंबर 2017

दिवंगत शिक्षक के परिजनों को शिक्षकों ने दिया 30 हजार का आर्थिक सहयोग

Gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क) : गिद्धौर प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय सिमरिया टांड में कार्यरत नवनियुक्त टेट पास युवा शिक्षक विनय कुमार उर्फ पप्पु राम के निधन से मर्माहत संकुल संसाधन केंद्र धोबघट के सभी शिक्षकों ने उनके कल्याणपुर जमुई स्थित पैतृक आवास पहुंचकर प्रथम चरण में तीस हजार रुपया बतौर आर्थिक सहयोग परिजनों को सुपुर्द किया।

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलास्तरीय बैठक में भी दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
इससे पहले शिक्षक स्व. विनय कुमार उर्फ पप्पू राम के निधन पर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव रवि यादव के अध्यक्षता में स्थानीय बस स्टैंड जमुई में एक जिला स्तरीय शोक सभा आयोजित की गई। जिसमें बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी आनंद कौशल सिंह व सभी प्रखंड के संघीय पदाधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित होकर अपने साथी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। 
प्रथम चरण में मिला धोबघट सीआरसी के शिक्षकों द्वारा 30 हजार का आर्थिक सहयोग 
आर्थिक सहयोग कमिटी के सदस्य संजय कुमार मिश्रा, दिलीप मंडल, ब्रजेश सिंह, अरुण मंडल, अमरेंद्र कुमार गुप्ता, राजीव वर्णवाल आदि ने बताया कि प्रथम चरण में धोबघट सीआरसी के शिक्षकों द्वारा 30 हजार का आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ। जिसे आनंद कौशल जी सहित जिले के सभी प्रखंड से आये प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्व. विनय कुमार उर्फ पप्पू राम जी की पत्नी व परिजनों को सौंप दिया गया है। गिद्धौर के बचे हुए सभी सीआरसी के शिक्षकों से आग्रह किया गया कि शीघ्र सहयोग राशि जमा कर पीड़ित परिवार को प्रदान करें।

प्रदेश सचिव ने डीईओ जमुई से की पीड़ित परिवार को 04 लाख रुपया व नौकरी देने की मांग
मौके पर प्रदेश सचिव आनंद कौशल ने एक दिन का वेतन पीड़ित परिवार को देने के निर्णय को मानवता से परिपूर्ण कदम बताते हुए हृदय से गिद्धौर के सभी शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं प्रदेश सचिव श्री कौशल ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से अविलंब स्व. विनय कुमार के परिजन को नियमानुसार चार लाख रुपया व एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की।

शोकाकुल परिजनों से मिलने पहुंचे दर्जनों शिक्षक
दिवंगत शिक्षक विनय कुमार के शोकाकुल परिजनों से उनके पैतृक घर कल्याणपुर पहुँचकर प्रदेश सचिव आनंद कौशल के साथ जिला सचिव रवि यादव, जिला मीडिया प्रभारी पंकज प्रकाश बच्चन, गिद्धौर के संजय मिश्रा, अमरेंद्र गुप्ता, दिलीप मंडल, ब्रजेश सिंह, अरुण मंडल, राजीव वर्णवाल, निरंजन कुमार, चकाई के जयप्रकाश पासवान, सुरेशचंद्र यादव, प्रमोद कुमार, राजू पांडेय, मंदीप कुमार मिश्रा, सुधीर ठाकुर, राम दास जी, आशीष कुमार रॉय,  सोनो से मो. शमसु जोहा, झाझा से जुगल किशोर यादव, मासूम अंसारी, श्रवण सिंह, ललन सिंह, रामदेव यादव, बरहट से महेश शर्मा, अबू मनोवर हसन, धीरेंद्र कुमार, खैरा से मुरारी शर्मा, भोला जी,रामबृक्ष कुमार, मो यूसुफ, रमेश जी, संजय जी, सत्यदेव जी, सुधीर कुमार, रामजी कुमार दास, सिकंदरा से नीरज कुमार, जितेंद्र कुमार निराला, अरविंद कुमार, मनोज कुमार, जमुई से अभय सिन्हा, लक्ष्मीपुर से भीम यादव, भोला कुमार सहित दर्जनों संघीय पदाधिकारी व शिक्षकों ने मुलाकात की और इस दुख के समय साथ रहने का भरोसा दिलाया ।

Gidhaur.com     |     26/11/2017, रविवार

Post Top Ad -