Gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क) : सूबे के पूर्व मंत्री एवं जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष गिद्धौर निवासी दामोदर रावत ने अपने गृह नगर में परिवार सहित अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर सभी के कुशलमंगल की कामना की। श्री रावत की पत्नी वर्षों से छठ महापर्व करते आ रही हैं। इस मौके पर उनके पारिवारिक सदस्यों ने भी गिद्धौर के उलाई नदी के किनारे अस्त होते सूर्य को आज अर्घ्य दिया।
पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने समस्त प्रदेश की जनता को छठ महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा की लोकआस्था का यह महापर्व सबके जीवन में खुशियाँ लाएगा साथ ही छठ मैया की कृपा से प्रदेश की भी उन्नति होगी। इस दौरान युवा जदयू के प्रदेश महासचिव राजीव रावत, नीलम, गुंजन एवं कई लोग उपस्थित थे।