Gidhaur.com (छपरा) : गुप्त सूचना के आधार पर एसपी ने बुधवार की रात्रि मंडल कारा, छपरा में छापेमारी की। छापेमारी से जेल में बंद कैदियों के बीच पूरी रात अफरा-तफरी मची रही। छापेमारी में कैदियों के पास से कई मोबाइल, चार्जर सहित नशे का सामान बरामद हुआ। बताते चले कि सारण जिला के एसपी हरकिशोर राय ने गुप्त सूचना के आधार पर शाम को सदर एसडीओ चेत नारायण राय, एसडीपीओ सदर अजय कुमार एवं तीनों थानों की टीम के साथ मंडल कारा में छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें कैदियों के पास से मोबाइल व चार्जर और काफी मात्रा में नशीली वस्तु को बरामद किया गया। एसपी ने कहा कि जेल के अंदर से इन सब सामानों का मिलना जेल प्रशासन की घोर लापरवाही का नतीजा है और इसके विरूद्ध कठोर कदम उठाया जाएगा।
अपने डेढ महीने के कार्यकाल में एसपी ने जिला के विधि-व्यवस्था को सुदृढ और लोगों को भय मुक्त रहने के लिए अपराधियो के कमर तोड़ने का कोई कसर छोड़ना नही चाह रहे है। हालांकि जेल में पुलिस द्वारा छापेमारी करना कोई नई बात नहीं है। इसके पहले भी कई बार छापेमारी की जा चुकी है और हर बार आपत्तिजनक सामान सहित हथियारों की बरामदगी भी हुई है। लेकिन सवाल यह है कि ये सामान जेल में बंद कैदियों के पास कैसे पहुंच जा रहा है। जेल प्रशासन की संलिप्तता कही न कही इसमें जरूर उजागर हो रही है। थोड़े पैसो के लालच में पुलिसकर्मी इन सामानों को अंदर पहुंचा देते है। मोबाइल के द्वारा जेल से ही रंगदारी मांगने की घटना कई बार हो चुकी है और तो और कैदी बाहर के कैदी की सहभागिता से अंदर बैठे-बैठे ही क्राईम करवा लेते है और प्रशासन को इसकी भनक भी नही लग पाती है। कैदियों एव जेल कर्मियो की मिली भगत को एसपी ने भी स्वीकार करते हुए कहा कि इसकी जांच होगी और दोषी पुलिस कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। तीनो कैदियो को जिनके पास से मोबाइल बरामद हुआ है उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।
(अनूप नारायण)
Gidhaur.com | 16/09/2017, शनिवार