ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

सानिया मिर्जा के नथुनिया से लेकर अब उनके माँ नही बनने पर भी आतुरता

Gidhaur.com (विशेष) : टेनिस सनसनी सानिया मिर्ज़ा से बिहार के भोजपुरी भाषी लोग कितना प्यार करते हैं इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मालिक से 12 अप्रैल 2010 को निकाह करने वाली सानिया मिर्ज़ा अब तक माँ क्यों नही बनी है इसकी चिंता उन दोनों के परिजनों को हो या नहीं हो पर हमारे भोजपुरी लोक गायकों को जरूर है.
भोजपुरी के चर्चित गायक अजित आनंद का एक एल्बम 'टेनिस वाली सानिया कहिया बनबु तू मम्मी' आज कल खासा चर्चित हुआ है. होली के नोक-झोक वाले अंदाज में टेनिस स्टार सानिया को इंगित करते इस एल्बम के गीत के बोल है 'लग गइल साल सानिया चढ़ते फगुनवा, गोदिया में खेलल नही अबही ले मुनवा, नदिया ख़राब बा की जोड़न में कमी, टेनिस वाली सानिया कहिया बनाबू तू मम्मी. इस गीत को भोजपुरी एल्बम बाजार में लोकप्रियता मिली है.
इस गीत से पहले भी सानिया मिर्ज़ा के नथुनी से लेकर शादी में हो रहे विलम्ब तक से चिंतित भोजपुरी गायको ने गीतों की झड़ी लगा दी थी. चर्चित गायक पवन सिंह का गाया 'सानिया मिर्ज़ा कट नथुनिया जान मरेला', अजित आनंद द्वारा गाया 'असो सानिया से शादी रचा दी', खेसाड़ी लाल यादव द्वारा गाया 'बहुते कुवार हिंदुस्तानी क्रिकेटर, सचिन तेंदुलकर से के बाटे बेटर, सचिन सलमान संगे कईली बईमानी, टेनिस वाली सानिया दूल्हा खोजलि पाकिस्तानी.
ऐसी सैकड़ों गीतों की भोजपुरी पैरोडी सानिया मिर्ज़ा को लेकर भोजपुरी बाजार में उपलब्ध है. शायद ही टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा को पता हो कि भोजपुरी गायक और बिहार के लोग उनसे कितना मुहब्बत करते हैं. जो उनके पहनावा, शादी हो जाने से लेकर माँ नही बनने तक की चिंता से चिंतित हैं.

(अनूप नारायण)
Gidhaur.com    |    11/09/2017, सोमवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ