"पाँच सितारों" को फिल्मसिटी देगी "दिनकर शिखर सम्मान" - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 16 सितंबर 2017

"पाँच सितारों" को फिल्मसिटी देगी "दिनकर शिखर सम्मान"

Gidhaur.com (बेगूसराय) : अपने-अपने क्षेत्रों में "सितारे" कहे जाने वाले पाँच शख्सियतों को "दिनकर फिल्मसिटी,बेगुसराय" द्वारा "दिनकर शिखर सम्मान" से सम्मानित करने की योजना बनाई गयी है। उक्त आशय की सुचना बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के संयोजक सह बॉलीवुड अभिनेता अमिय कश्यप ने शनिवार को शहर के शनिचरा स्थान स्थित "फिल्मसिटी" के कार्यालय में संस्था से जुड़े कार्यकर्ताओं की बैठक के उपरान्त दी। श्री कश्यप ने कहा की बेगुसराय विभूति राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी के 109 वें जन्मोत्सव के पूर्व संध्या पर फिल्मसिटी कार्यालय में ही कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। चिन्हित क्षेत्र एवम् शख्सियतों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा की समाजसेवा के क्षेत्र में मेयर उपेन्द्र प्रसाद सिंह, पत्रकारिता के क्षेत्र में गुणानंद मिश्र, साहित्य के क्षेत्र में कवि-गीतकार प्रफुल्लचंद्र मिश्र, सिनेमा के क्षेत्र में अररिया ज़िला से जुड़े अभिनेता विवेकानंद झा एवम् विशेष सम्मान के लिए शिक्षक नेता एवम् शहीद सुखदेव समन्वय समिति के संयोजक अमरेंद्र कुमार सिंह को सर्वसम्मति से चुना गया है। उन्होंने कहा समाजिक विकास में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को सम्मान मिलने पर उनसे लोग खासकर के युवा वर्ग प्रेरित होगी। फिल्मसिटी के कार्यक्रमों की जानकारी विस्तार से दी गई जिसमें आगामी दिनों में सरकार से सब्सिडी की मांग, मल्टीप्लेक्सों में क्षेत्रीय फिल्मों के प्रसारण एवम् सूबे में प्रस्तावित फिल्मसिटी का शीघ्र निर्माण आदि मुद्दों के लिए संघर्ष करने की बातों पर बल दिया गया। मौके पर फ़िल्म निर्माता दिनकर भारद्वाज, निर्माता पप्पू कुमार, अरुण शांडिल्य, राकेश महंथ, बबलू आनंद, अरविन्द पासवान, भोला बसंत, मुकेश ठाकुर आदि उपस्थित थे।

(अनूप नारायण)
Gidhaur.com   |    16/09/2017, शनिवार

Post Top Ad -