जमुई में प्रेस क्लब निर्माण की मांग, ताकि चलती रहे बेबाक लेखनी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 18 सितंबर 2017

जमुई में प्रेस क्लब निर्माण की मांग, ताकि चलती रहे बेबाक लेखनी

Gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क) : जमुई जैसे पवित्र धरा पर प्रेस क्लब का न होना बहुत ही दुःखद है। जमुई से चकाई की दूरी लगभग 80 किलोमीटर है इस स्थिति में चकाई से आए पत्रकार मित्र को अगर रात हो जाए तो वो कंहा रहे ये सोचनीय है। हालांकि ये सब जानते हैं कि मीडिया हाउस की पारिश्रमिक बहुत कम है। जमुई लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी श्री उपेन्द्र दास ने जमुई जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए देश के चौथे स्तंभ के इस जायज माँग को स्वीकार करते हुए समाहरणालय के बगल में जमीन मुहैया करा कर प्रेस क्लब के निर्माण में एक सार्थक प्रयास करने की मांग की है। श्री दास का कहना है कि शहर से दूर प्रेस क्लब का निर्माण पत्रकारों को असुरक्षित करता है क्योंकि ये कलमबाज अपनी बेबाक लेखनी से हमेशा शत्रुओं के निशाने पर रहते हैं। श्री दास जी के इस प्रयास को धरातल पर उतरने में कितना वक्त लगेगा ये तो विचारणीय प्रश्न है। इस प्रश्न का जवाब तो क्लब बनने के पश्चात ही मिल सकेगा।

Gidhaur.com     |      18/09/2017, सोमवार

Post Top Ad -