Gidhaur.com - जमुई | जमुई प्रखंड कार्यालय परिसर में बिहार कौशल विकास केंद्र जाने के रास्ते में भारी जलजमाव हो जाने की वजह से प्रशिक्षण केंद्र में छात्र-छात्रों को आवागमन में परेशानी हो रही है। रास्ते में बारिश का पानी भर जाने की वजह से मार्ग अवरुद्ध है। इस वजह से पठन-पाठन एवं प्रशिक्षण का कार्य शुक्रवार को दुसरे दिन भी बाधित रहा। आने-जाने वालों को गहरे पानी में घुसकर जाना पड़ रहा है। ऐसे में कोई भी प्रशिक्षु प्रशिक्षण हेतु नहीं आ रहे हैं। जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से बरसात का पानी सड़क पर जम गया है। इसके मद्देनजर कौशल विकास केंद्र के सेंटर कोर्डिनेटर शैलेश कुमार ने जमुई प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेश कुमार से बातचीत कर उन्हें समस्या से अवगत कराया।
बताते चलें की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय कार्यक्रम के तहत बिहार कौशल विकास मिशन के द्वारा तीन महीनों मे प्रशिक्षुओं को कम्प्यूटर, भाषायी ज्ञान एवं लेखन कला का विस्तृत प्रशिक्षण दिया जाता है। पूरा प्रशिक्षण कार्यक्रम 240 घंटे यानी तीन माह का है। तीन माह के प्रशिक्षण के बाद युवा कंप्यूटर, भाषा ज्ञान और संवाद कौशल में परिपक्व होकर निकलेंगे। इस कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के पश्चात युवा कहीं भी नौकरी के साक्षात्कार में पूरे आत्मविश्वास के साथ बैठ सकेंगे।
Gidhaur.com | 11/08/2017, शुक्रवार