लछुआड़ : भगवान महावीर अस्पताल के ईएनटी विभाग के नए भवन का हुआ शिलान्यास - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 14 August 2017

लछुआड़ : भगवान महावीर अस्पताल के ईएनटी विभाग के नए भवन का हुआ शिलान्यास

Gidhaur.com   -  रविवार को भगवान महावीर की पावन धरा लछुआड़ में आत्मबल्लभ जनकल्याण ट्रस्ट, कोलकाता द्वारा संचालित हो रहे भगवान महावीर अस्पताल के ईएनटी विभाग के नए भवन का शिलान्यास बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भगवान की आराधना करने से कहीं ज्यादा जरुरी ज्ञान की प्राप्ति करना है। अगर व्यक्ति में ज्ञान का अभाव है तो सब बेकार है। ज्ञान के बिना इंसान आगे नहीं बढ़ सकता। श्री कुमार ने कहा कि आज से लगभग एक दशक पूर्व बिहार के तीस लाख से अधिक बच्चे शिक्षा से वंचित थे। सरकार एवं विभिन्न सरकारी-गैर सरकारी सस्थाओं के अथक प्रयास के बाद भी लगभग एक लाख बच्चे स्कूल जाने से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि हमें एक-एक बच्चे को स्कूल तक पहुँचाने का संकल्प लेना होना। शिक्षा की समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। लेकिन हमारा दुर्भाग्य है की हम आज भी शिक्षा के क्षेत्र में पीछे हैं।  
2020 तक शिक्षा का विकास दर 50 प्रतिशत करने का लक्ष्य
वर्तमान समय में बिहार का शिक्षा में विकास दर 13.9 प्रतिशत है जो सूबे के लिए चिंता का विषय है। सरकार द्वारा 2020 तक शिक्षा का विकास दर 50 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बिहार में शिक्षा का प्रचार-प्रसार होगा तभी बिहार शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल राज्य की श्रेणी में गिना जायेगा। इसलिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बच्चों को सरकार की ओर से कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत चार लाख रुपये तक का क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है। जिससे की उन्हें अपनी पढाई जारी रखने में मदद मिल सके। मंत्री श्री कुमार ने आर्थिक रूप से लाचार व्यक्तियों की सेवा एवं इलाज के लिए महावीर अस्पताल प्रबंधन की भूरी-भूरी प्रसंशा की। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को भरोसा दिलाया कि भगवान महावीर की धरती के विकास को लेकर राज्य सरकार कृत-संकल्पित है। 
भगवान महावीर में आस्था से यहाँ का विकास प्राथमिकता में : पूर्व मंत्री
सूबे के पूर्व मंत्री श्री दामोदर रावत ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि लछुआड़ मेरा कार्यक्षेत्र तो नहीं रहा लेकिन भगवान महावीर के प्रति अगाध आस्था एवं श्रद्धा होने की वजह से यहाँ का विकास हमारी प्राथमिकताओं में सर्वोपरि रहा है। उन्होंने कहा कि जन्मस्थान व लछुआड़ को जैन सर्किट से जोड़कर बिहार सरकार इस क्षेत्र के विकास की दिशा में लगातार प्रयासरत है। श्री रावत ने बताया की कुंडघाट से जन्मस्थान तक डबल लेन रोड का टेंडर हो चुका है। इससे आवागमन में सुगमता होगी। 
हर गांव में मंदिर के साथ शिक्षालय व चिकित्सालय भी हो : सचिव
आत्मबल्लभ जनकल्याण ट्रस्ट के सचिव श्री महेंद्र डागा ने मोमेंटो प्रदान कर मंत्री श्री श्रवण कुमार का स्वागत किया। श्री डागा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मंदिर की तरह ही हर गांव में एक शिक्षालय और एक चिकित्सालय भी जरूर होना चाहिए। जहाँ शिक्षालय व चिकित्सालय नहीं होगा वहां मंदिर का भी कोई महत्त्व नहीं रहेगा। 
ईंट-सीमेंट डालकर किया गया शुभारम्भ
नए भवन के निर्माण हेतु नींव पर सीमेंट एवं ईंट डालकर नेता द्वय ने निर्माण कार्य का विधिवत शुभारम्भ किया। कार्यक्रम का संचालन जदयू जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी द्वारा किया गया। इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। 
इस अवसर पर पूर्व विधान पार्षद रूदल राय, जिला परिषद सदस्य अब्दुल कयूम, महावीर हॉस्पिटल के प्रबंधक अनिल पाठक, अनिलेशचंद्र मिश्र, जदयू प्रदेश महासचिव ई. शंभुशरण, युवा जदयू के प्रदेश महासचिव राजीव रावत, प्रखंड जदयू अध्यक्ष सुरेश महतो, मुखिया फुलेश्ववर ठाकुर, जदयू नेत्री करुणा कुमारी, सऊद अंसारी, रालोसपा अध्यक्ष रामवृक्ष महतो, राजेन्द्र प्रसाद सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्ति एवं स्थानीय ग्रामीण व अस्पताल के सदस्य उपस्थित थे।

(सुशान्त साईं सुन्दरम)
gidhaur.com   |   14/08/2017, सोमवार

Post Top Ad