Gidhaur.com  -  गिद्धौर  |  देश की ७१वीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गिद्धौर स्थित सहारा कार्यालय में शाखा प्रबंधक बिनोद बरनवाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजरोहण के पश्चात उपस्थित देशप्रेमियों में मिठाइयां भी बांटी गयी।  इस दौरान अरुण कुमार बरनवाल, सुधांशु कुमार, किशन कुमार बरनवाल, संजय कुमार बर्णवाल के अतिरिक्त दर्जनों सहारा अभिकर्ता शामिल हुए।  
गिद्धौर   |    16/08/2017, बुधवार 



 
  

 
 
 
 
 
