रविवार को पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मो. सलाम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीतीश कुमार ने राज्य भर से आए जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार अकलियत समाज के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध है और न्याय के साथ विकास ही हमारी प्राथमिकता है। बैठक में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सांसद श्री आरसीपी सिंह, सांसद कहकशाँ परवीन, सांसद श्री हरिवंश, पूर्व सांसद सह विधान पार्षद ग़ुलाम रसूल बलियावी, जनता दल (यू), अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ पटना (महानगर) की प्रदेश महासचिव सह संगठन प्रभारी, शफ़ाक़ बानो के अलावा कई वरिष्ठ अल्पसंख्यक नेताओं ने अपनी बातें रखीं।
इस बैठक में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सभी प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्षों के अलावा जदयू के अन्य अल्पसंख्यक नेताओं की महत्तम सहभागिता रही। पूरे प्रदेश से लगभग 2 हज़ार अल्पसंख्यक नेता इस बैठक में शामिल हुए।
gidhaur.com | 30/07/2017, रविवार