गिद्धौर एवं आसपास के क्षेत्र में शराब बंदी का असर दिन प्रतिदिन बेअसर ही होता चला जा रहा है। पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे महीनों से स्थानीय शराब माफिया देशी व विदेशी शराब बेच कर मालामाल हो रहे है। सूत्रों की माने तो गिद्धौर थाना क्षेत्र में शराब माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है की पिछले कई दिनों से दिनदहाड़े गिद्धौर के लार्ड मिन्टो टावर परिसर, गिद्धौर रेलवे स्टेशन परिसर, कोल्हुआ चौक, गिद्धौर टेंपू स्टेंड, गिद्धौर थाना के पीछे मुसहरी, दुर्गा मंदिर रोड, गिद्धौर झाझा मुख्य सड़क के किनारे सहित कई जगहों पर जूट के बोरों में भर कर चिन्हित स्थलों पर जमीन में गाड़ कर शराब रखी जाती है जिसकी बाद में चोरी छुपे बिक्री की जाती है।

गिद्धौर | 02/06/2017, शुक्रवार