शीशे से शीशा टकराये जो भी हो अंजाम - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 2 जून 2017

शीशे से शीशा टकराये जो भी हो अंजाम

गिद्धौर में शराब का अवैध करोबार नहीं ले रहा थमने का नाम 
गिद्धौर एवं आसपास के क्षेत्र में शराब बंदी का असर दिन प्रतिदिन बेअसर ही होता चला जा रहा है। पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे महीनों से स्थानीय शराब माफिया देशी व विदेशी शराब बेच कर मालामाल हो रहे है। सूत्रों की माने तो गिद्धौर थाना क्षेत्र में शराब माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है की पिछले कई दिनों से दिनदहाड़े गिद्धौर के लार्ड मिन्टो टावर परिसर, गिद्धौर रेलवे स्टेशन परिसर, कोल्हुआ चौक, गिद्धौर टेंपू स्टेंड, गिद्धौर थाना के पीछे मुसहरी, दुर्गा मंदिर रोड, गिद्धौर झाझा मुख्य सड़क के किनारे सहित कई जगहों पर जूट के बोरों में भर कर चिन्हित स्थलों पर जमीन में गाड़ कर शराब रखी जाती है जिसकी बाद में चोरी छुपे बिक्री की जाती है। 
तो वंही उत्पाद विभाग एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन थाना क्षेत्र में शराब नही बेचे जाने का दावा कर अपनी पीठ खुद ही थपथपा रही है। इन दिनों गिद्धौर बाजार का मछली पट्टी मार्केट से सटे खाली पड़े दूकान को  शराब माफिया अपना नया ठिकाना बना बेधड़क शराब की बिक्री कर रहे है। खैर जो भी हो इन दिनों शराब माफिया मोटी कीमत पर शराब बेच चांदी काट शराब बंदी कानून को गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र में ठेंगा दिखा रहे है।

गिद्धौर     |      02/06/2017, शुक्रवार

Post Top Ad -