मंगलवार, 27 जून और बुधवार, 28 जून को गिद्धौर प्रखंड कार्यालय परिसर मे आयोजित बिहार सरकार के सात निश्चिय योजना अंतर्गत कुशल युवा कार्यक्रम की परीक्षा आयोजित की गयी। इस परीक्षा मे कौशल विकास केन्द्र, गिद्धौर के केन्द्र समन्वयक सह प्रशिक्षक सचिन कुमार के संयोजन व कड़े निगरानी मे परीक्षा ली गयी। अप्रैल बैच के सभी प्रशिक्षु इस सात निश्चय योजना के परीक्षा मे सम्मिलित हुए। बिहार सरकार के युवा कौशल कार्यक्रम के तहत आयोजित इस ऑनलाइन परीक्षा मे शामिल हुए परीक्षार्थी अमित कुमार साव, सुरज कुमार गुप्ता, राजा कुमार व अन्य प्रशिक्षुओं ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन महीने के कड़े प्रशिक्षण के बाद आज ऑनलाइन परीक्षा मे सम्मिलित होकर काफी ख़ुशी महसूस हो रही है। हमें उम्मीद है कि हम परीक्षार्थी बिहार सरकार के तत्वावधान मे ली गयी इस परीक्षा मे बेहतर प्रदर्शन कर अपने गिद्धौर प्रखंड को गौरवान्वित करेंगे।

~गिद्धौर | 30/06/2017, शुक्रवार