हुआ चाँद का दीदार, देशभर में ईद आज - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 26 जून 2017

हुआ चाँद का दीदार, देशभर में ईद आज

रविवार को शाम ढलते ही खानकाह-ए-मुजीबिया, इमारत-ए-शरिया सहित विभिन्न मुस्लिम एदारो ने ईद का चाँद देखने का ऐलान किया। चाँद के दीदार को लोग बेसब्री से अपने छतों पर आसमान निहार रहे थे। विशेषकर बच्चों में चाँद देखने का खास उत्साह था। यूँ तो आसमान में बदल छाये रहने और फुहार वाली बारिश की वजह से गिद्धौर एवं आसपास के इलाके में चाँद का दीदार न हो सका। लेकिन टीवी, रेडियो और सोशल मीडिया के माध्यम से देश के विभिन्न स्थानों पर चाँद के दीदार किये जाने की खबर मिली तो रोजेदारों के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे और बच्चों की ख़ुशी का ठिकाना न रहा। सोमवार यानि आज आपसी सौहार्द, अमन एवं सदभावना का त्यौहार ईद हर्षोल्लास से मनाया जायेगा।


चाँद का दीदार करते ही लोगों ने हाथ उठाकर दुआ मांगी। तमाम रोजेदारों ने अल्लाह का शुक्रिया अदा किया कि रमजान के पाक माह में उन्होंने महीने भर उपवास रखने की शक्ति प्रदान की। सोमवार को ईद मनाये जाने का ऐलान होते ही सभी बाजार की ओर निकल पड़े। यूँ तो हलकी बारिश भी हो रही थी लेकिन लोगों के हौसले कम नहीं पड़े। सेवइयां, नए कपड़े और तोहफों की जमकर खरीददारी की।सोमवार की सुबह होते ही गिद्धौर, केतरू नवादा एवं मौरा के मस्जिदों में अकीदतमंदों ने ईद की नमाज अता की और अमन चैन की दुआ मांगी। लोगों ने गले मिलकर समाज में मुहब्बत, प्रेम और सदभाव की कामना की। 

(सुशान्त साईं सुन्दरम)
~गिद्धौर        |        26/06/2017, सोमवार 
www.gidhaur.blogspot.com

Post Top Ad -