
इस अभियान के दौरान समाज सेविका अनीता मंडल ने गिद्धौर बाजार स्थित सावर्जनिक स्थल लार्ड मिंटो टावर परिसर, विभिन्न बैंकों के एटीएम परिसर व बाजार के इर्द-गिर्द अन्य जगहों पर जमे गंदगी व कचड़े को ही साफ नहीं किया बल्कि एक औरत होकर स्वच्छता के नारे लगाने एवं औरत को लाचार समझने वाले पुरुषों के मन के गलतफहमियों का भी सफाया किया। वहीं इस मौके पर समाजसेविका अनीता मंडल ने अपने विचार को साझा करते हुए बताया कि स्वच्छ्ता से ही स्वच्छ वातावरण एवं स्वच्छ समाज का निर्माण किया जा सकता है और इस कार्य को लेकर जब तक ग्रामीण स्तर से प्रयास नहीं किया जायेगा तब तक समाज में खुशहाली नहीं आएगी।

(अभिषेक कुमार झा)
~गिद्धौर | 24/05/2017, बुधवार