ऑल इंडिया गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में ग्रुप बी के दूसरे मैच में रविवार को कुमार सुरेन्द्र सिंह स्टेडियम खेल मैदान में डायमंड रॉक फुटबॉल अकेडमी, मध्यप्रदेश ने 0-2 से युवक क्लब, गिद्धौर को करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में अपना जगह सुनिश्चित कर लिया। मध्यांतर तक दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने कड़ी टक्कर दी। 66वें मिनट में डायमंड रॉक फुटबॉल अकेडमी, मध्यप्रदेश की ओर से किये गए गोल के जवाब में युवक क्लब, गिद्धौर की टीम कड़ी मशक्कत करती दिखी। लेकिन खेल के 89वें मिनट में मध्यप्रदेश की ओर से किये गए एक और गोल ने गिद्धौर की टीम को जीत के सपने से दूर कर दिया। प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार युवक क्लब, गिद्धौर के लक्ष्मीकांत महतो को दिया गया। ग्रुप बी का सेमीफाइनल मुक़ाबला यूनाइटेड कार्सियन फुटबॉल क्लब, दार्जिलिंग एवं डायमंड रॉक फुटबॉल अकेडमी, मध्यप्रदेश के बीच सोमवार को खेला जाएगा।
~गिद्धौर
18/12/2016, रविवार