सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों ने किया भू-दान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 20 नवंबर 2016

सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों ने किया भू-दान

गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गंगरा स्थित बाबा कोकिलचंद मंदिर के सामने से मध्य विद्यालय गंगरा एवं शिवमंदिर की ओर से नागी नदी पुल तक पगडण्डी को चौड़ा कर सड़क निर्माण की मांग प्रतीक्षारत थी, जिसके लिए स्थानीय ग्रामीण विवेका कुमार, नीरज सिंह, करण सिंह, मुन्ना सिंह, चुनचुन कुमार, चन्दन कुमार आदि ने सड़क निर्माण हेतु मार्ग में पड़ने वाले भू-भाग के सम्बंधित जमीन मालिकों से मुलाकात कर भू-दान करने का आग्रह किया। जिसपर लोगों को आने-जाने में होने वाली असुविधा को देखते हुए सम्बंधित भू-मालिकों ने स्वेच्छापूर्वक पगडण्डी के दोनों ओर 5-5 फ़ीट जमीन दान कर सड़क निर्माण में सहयोग करने की सहमति दी। ज्ञात हो कि वर्त्तमान में इस रास्ते पर पगडण्डी एवं काली मंदिर पैन पर पुलिया का निर्माण गंगरा पंचायत के भूतपूर्व मुखिया स्व० रामाकांत सिंह द्वारा करवाया गया था। सड़क चौड़ीकरण हो जाने से ग्रामीणों को सहूलियत होगी एवं आवागमन सुगम हो जायेगा।

~गिद्धौर
20/11/2016, रविवार

Post Top Ad