गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 15 अक्टूबर 2025, बुधवार : बिहार विधानसभा निर्वाचन-2025 को लेकर सुरक्षा और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जमुई जिले में पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। जिले के विभिन्न सीमावर्ती इलाकों में अंतर-राज्यीय और अंतर-जिला चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं, जहां पुलिस और दंडाधिकारी सघन जांच अभियान चला रहे हैं।
गिद्धौर थाना क्षेत्र के समीप भी एक अस्थायी चेक पोस्ट बनाया गया है, जहां पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट वाहनों की कड़ी जांच कर रहे हैं। इन चेक पोस्टों का उद्देश्य चुनाव अवधि में मादक पदार्थ, शराब, अवैध आग्नेयास्त्र, जाली भारतीय मुद्रा, अनधिकृत नकदी और बहुमूल्य धातुओं के अवैध परिचालन पर रोक लगाना है।
निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार, प्रत्येक चेक पोस्ट पर खनन, मध्य निषेध, परिवहन, वाणिज्य कर एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है, जो अपने-अपने विभागीय दायित्वों के अनुरूप जांच कार्य सुनिश्चित कर रहे हैं। साथ ही प्रत्येक चेक पोस्ट पर एक दंडाधिकारी की तैनाती की गई है।
गिद्धौर स्थित चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ललन रजक एवं विभागीय पुलिस पदाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल दो पालियों में ड्यूटी कर रहा है। यह चेक पोस्ट मतगणना की समाप्ति तक सक्रिय रहेगा।
जांच दल का मुख्य उद्देश्य असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर निगरानी रखना और यह सुनिश्चित करना है कि चुनाव अवधि के दौरान जिले की सीमाओं से कोई भी अवैध वस्तु, धनराशि या सामग्री का परिवहन न हो सके।
#BiharElections2025 #Jamui #Gidhaur #ElectionSecurity #ModelCodeOfConduct