निबंधित किसान ऑनलाइन आवेदन कर सरकार के समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, मटर आदि के बीज प्राप्त कर सकते हैं
गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 15 अक्टूबर 2025, बुधवार : गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के किसानों को कृषि क्षेत्र में अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार की ओर से रवि फसल वर्ष 2025-26 के तहत प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना एवं मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना अंतर्गत बीज वितरण कार्यक्रम की शुरुआत कर दी गई है।
इस योजना के तहत गिद्धौर प्रखंड के निबंधित किसान अब कृषि विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सरकार द्वारा निर्धारित अनुदानित दर पर बीज खरीद सकते हैं। इस पहल से किसानों को न केवल गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध होंगे, बल्कि उन्हें अपनी उपज में बढ़ोतरी के साथ आर्थिक लाभ भी मिलेगा।
प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामाधार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को गेहूं बीज सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत प्रति राजस्व ग्राम प्रति किसान आधा एकड़ (½ एकड़) भूमि के लिए 20 किलोग्राम बीज अनुदानित मूल्य ₹30 प्रति किलो की दर से दिया जाएगा।
वहीं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत पंचायत क्लस्टर कोल्हुआ और पूर्वी गुगुलडीह में निबंधित किसानों को चना, मटर एवं अन्य दलहन फसलों के बीज सरकार के समर्थन मूल्य पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
कृषि पदाधिकारी चौधरी ने क्षेत्र के सभी किसानों से अपील की कि वे इस योजना का लाभ उठाने के लिए कृषि विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करें और अपनी आवश्यकता के अनुसार बीज खरीदकर रवि फसल की तैयारी प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने और कृषि क्षेत्र के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है।
इस अवसर पर उन्होंने यह भी बताया कि गुणवत्तापूर्ण बीज के प्रयोग से उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि होती है, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। उन्होंने किसानों को समय पर बीज खरीदने, मिट्टी परीक्षण कराने और उन्नत कृषि तकनीकों को अपनाने की भी सलाह दी, ताकि वे अधिक लाभ अर्जित कर सकें।
#गिद्धौर #कृषिविभाग #बीजवितरण #Rabi2025 #किसानयोजना #BiharAgriculture