एस.एस.बी. और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों के मंसूबों पर पड़ा पानी
खैरा/जमुई (Khaira/Jamui), 16 अक्टूबर 2025, गुरुवार : नक्सलियों की एक गंभीर साजिश को सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से विफल कर दिया। गुरुवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त अभियान चलाया गया, जिसमें सुरक्षा बलों को जंगल और पहाड़ी इलाके से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद करने में सफलता मिली।
चुनाव में बाधा डालने की थी नक्सलियों की योजना
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ‘सी’ समवाय एस.एस.बी. के समवाय कमांडर को सूचना मिली थी कि खैरा थाना क्षेत्र के मुंड माला मंदिर के समीप पहाड़ी व घने जंगल में नक्सलियों ने हथियार और बारूद छिपा रखे हैं, जिनका उपयोग आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में व्यवधान डालने के लिए किया जा सकता है।
एस.एस.बी. और पुलिस का संयुक्त प्रचालन अभियान
सूचना मिलने के बाद 16वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट अनिल कुमार पठानिया के निर्देशन में एक विशेष अभियान की योजना बनाई गई। अभियान का नेतृत्व निरीक्षक राजीव नयन कुमार ने किया, जिसमें एस.एस.बी. के 19 प्रशिक्षित जवान, स्थानीय पुलिस के अधिकारी और एक विस्फोटक खोजी श्वान ‘जूली’ शामिल रहे।
जंगल में मिली खतरनाक सामग्री
गुरुवार की अहले सुबह से शुरू हुए तलाशी अभियान के दौरान सुबह करीब 10:15 बजे मुंड माला मंदिर से दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगभग 700–800 मीटर की दूरी पर खोजी श्वान को संदिग्ध गंध का आभास हुआ।
जांच करने पर झाड़ियों और चट्टानों के बीच से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई, जिनमें शामिल हैं —
मस्कट राइफल – 02 नग
देशी कट्टा – 01 नग
जिंदा कारतूस (8mm) – 04 नग
जिलेटिन रॉड – 42 नग
इलेक्ट्रिक डेटोनेटर – 05 नग
सेफ्टी फ्यूज – 13 मीटर
इलेक्ट्रिक वायर – 15 मीटर
नक्सलियों की साजिश पर करारा प्रहार
अधिकारियों ने बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक मिलने से यह स्पष्ट है कि नक्सलियों द्वारा किसी बड़े हमले या हिंसक घटना की योजना बनाई जा रही थी। समय रहते सुरक्षा बलों की तत्परता ने इस षड्यंत्र को नाकाम कर दिया।
प्रशासन ने सराहना की, ग्रामीणों में बढ़ा विश्वास
स्थानीय प्रशासन ने इस संयुक्त अभियान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि एस.एस.बी. और पुलिस की त्वरित कार्यवाही से एक बड़ी आपराधिक साजिश को नाकाम किया गया है। इस अभियान की सफलता से क्षेत्र के ग्रामीणों में सुरक्षा बलों के प्रति भरोसा और विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है।