झाझा/जमुई (Jhajha/Jamui), 14 अक्टूबर 2025, मंगलवार : बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बच चुका है। झाझा विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक दामोदर रावत आगामी 17 अक्टूबर 2025 को एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस संबंध में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक पोस्ट साझा करते हुए क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वे पहले की तरह इस बार भी अपना समर्थन और सहयोग प्रदान करें।
अपने संदेश में उन्होंने लिखा है —
दामोदर रावत, जो कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के संघर्ष के दिनों के साथी रहे हैं, अपनी स्वच्छ छवि और सरल व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने झाझा की राजनीति में लंबा अनुभव और मजबूत जनसंपर्क स्थापित किया है।
उन्होंने वर्ष 2000 में समता पार्टी से पहली जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2005 के फरवरी और अक्टूबर दोनों चुनावों में जदयू प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल की। 2010 के विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने जीत का परचम लहराया। हालांकि 2015 में महागठबंधन प्रत्याशी के तौर पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा, परंतु 2020 में शानदार वापसी करते हुए पुनः झाझा की जनता का विश्वास जीता।
राज्य राजनीति में उनका अनुभव भी उल्लेखनीय रहा है। वे बिहार सरकार में समाज कल्याण, भवन निर्माण तथा पीएचईडी विभाग जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों का दायित्व संभाल चुके हैं।
झाझा विधानसभा में इस बार भी चुनावी माहौल तेजी से गर्मा रहा है, और राजनीतिक पर्यवेक्षक मानते हैं कि दामोदर रावत (Jhajha MLA Damodar Rawat) अपने अनुभव, लोकप्रियता और नीतीश कुमार के प्रति निष्ठा के बल पर एक बार फिर मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं।