गिद्धौर से जमुई तक जुलूस जैसा माहौल, एनडीए कार्यकर्ताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह
गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 17 अक्तूबर 2025, शुक्रवार : झाझा विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक दामोदर रावत ने शुक्रवार को एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के अवसर पर उनके गिद्धौर आवास से बड़ी संख्या में समर्थक, एनडीए नेता और कार्यकर्ता साथ चल पड़े। जगह-जगह पर कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं और नारों के साथ उनका स्वागत किया।
नामांकन रैली के दौरान माहौल पूरी तरह चुनावी उत्साह से सराबोर दिखा। गिद्धौर से जमुई तक बैंड-बाजे और नारों के बीच दामोदर रावत के समर्थकों की लंबी कतारें नजर आईं। उपस्थित लोगों ने कहा कि झाझा की जनता एक बार फिर दामोदर रावत की जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है।
दामोदर रावत, जो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संघर्ष के दिनों के साथी रहे हैं, अपनी स्वच्छ छवि, सादगीपूर्ण व्यक्तित्व और विकासमुखी सोच के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 2000 में समता पार्टी से पहली बार जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2005 के फरवरी और अक्टूबर दोनों चुनावों में जदयू प्रत्याशी के रूप में विजय हासिल की। 2010 के चुनाव में भी जीत दर्ज की, जबकि 2015 में महागठबंधन प्रत्याशी के रूप में पराजय का सामना करना पड़ा। परंतु 2020 में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए एक बार फिर झाझा की जनता का विश्वास जीता।
राज्य सरकार में वे समाज कल्याण, भवन निर्माण और पीएचईडी विभाग जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
आज के नामांकन के साथ झाझा विधानसभा में राजनीतिक तापमान और चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है, वहीं एनडीए खेमे में दामोदर रावत की जीत को लेकर उत्साह और विश्वास स्पष्ट रूप से झलक रहा है।
#झाझा #जमुई #JDU #DamodarRawat #BiharElections2025 #NDA