गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 13 अक्टूबर 2025, सोमवार : भारतीय जनता पार्टी गिद्धौर मंडल की एक अति महत्वपूर्ण बैठक 14 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) को सुबह 9:00 बजे से पंच मंदिर, गिद्धौर में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता एवं देवरिया से लोकप्रिय विधायक, साथ ही जमुई लोकसभा के प्रभारी डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी उपस्थित रहेंगे।
बैठक में जिला मंत्री शंभू कुमार केशरी, जिला उपाध्यक्ष विनय कुमार पांडेय तथा मंडल प्रभारी परमेश्वर यादव भी शामिल होंगे।
भाजपा के मंडल अध्यक्ष राजाबाबू केशरी ने सभी मंडल समिति के पदाधिकारीगण, पंचायत अध्यक्ष, मंच-मोर्चा अध्यक्ष एवं बूथ अध्यक्षों से समय पर पहुंचकर बैठक को सफल बनाने का आग्रह किया है। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति, संगठन सुदृढ़ीकरण और स्थानीय मुद्दों पर महत्वपूर्ण चर्चा की संभावना जताई जा रही है।