सेवा/गिद्धौर (Sewa/Gidhaur), 17 अक्टूबर 2025, शुक्रवार : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। गिद्धौर प्रखंड एवं थाना क्षेत्र के सेवा पंचायत में बीते गुरुवार की देर रात एसआई जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने फ्लैग मार्च किया।
फ्लैग मार्च सेवा, सरसा, रंजनबांध, केतरू नवादा और संसारपुर गांवों में निकाला गया। पुलिस ने ग्रामीणों से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की और चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अफवाह या विवाद से दूर रहने को कहा।
एसआई जयप्रकाश सिंह ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में गश्ती तेज कर दी गई है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फ्लैग मार्च से क्षेत्र में लोगों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है। ग्रामीणों ने भी पुलिस की इस पहल की सराहना की और प्रशासन को सहयोग देने का भरोसा जताया।
#BiharElections2025 #Gidhaur #Jamuipolice #FlagMarch #ElectionSecurity