Breaking News

6/recent/ticker-posts

Sono : आदेश के बाद बाबा झुमराज मंदिर दर्शन के लिए खुले, बलि पूजा पर रोक


सोनो (न्यूज़ डेस्क):- कोरोना काल में अनलॉक 1.0 के तहत गृह मंत्रालय के आदेश के बाद सोमवार से मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च खोल दिए गए। प्रखंड के बटिया स्थित बाबा झुमराज मंदिर का भी पट भी उक्त आदेश के आलोक में सोमवार से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया।


श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बाबा झुमराज का दर्शन कर पाएंगे, पर प्रसाद चढ़ाने पर रोक रहेगी। वहीं झुमराज मंदिर में होने वाले बलि पूजा पर भी अगले आदेश तक रोक लगा रहेगा। धार्मिक न्यास परिषद के तहत संचालित इस मंदिर में सख्ती से सरकार के सभी नियमों का पालन कराया जा रहा है। हालांकि पहले दिन मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम रही।
  वहीं दूसरी और लॉक डाउन के दौरान तकरीबन दो महीने तक बंद रहने के बाद सोमवार से शॉपिंग मॉल, होटल फिर से खुल गया। सोनो स्थित मॉल में संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक तैयारियां की गई है। बिना मास्क के मॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं है । सेनेटाइजर का प्रयोग करने के साथ ही प्रत्येक ग्राहक को थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा, तभी प्रवेश की अनुमति मिलेगी।