Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : नयागांव में महीनों से बंद है नल जल योजना का टंकी, ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल नहीं

Gidhaur News :- ।  मुख्यमंत्री जल नल योजना का पानी टंकी आजकल ग्रामीणों की प्यास बुझाने में असमर्थता जता रहा है। मामला गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत कुंधुर पंचायत के नयागांव वार्ड नंबर 05 का है, जहां उक्त टँकी एक महीने से  खराब पड़ा हुआ है। जिसकी वजह से हर घर मे पहूंचने वाला शुद्ध जल लोगो को आज कल नसीब नही हो पा रहा है। बताते चलें कि पिछले महीने से ही नयागांव के मंडल टोला में विभाग द्वारा सात निश्चय योजना के तहत नल जल का लगाया गया टंकी खराब पड़ा हुआ है, जिसकी वजह से उक्त वार्डवासी इस बारिश के मौसम में दूषित जल पीने को मजबूर है।



कहते है ग्रामीण

नयागांव वार्ड नंबर पांच के ग्रामीण भरत मंडल, कपिल मंडल, चन्द्रदेव यादव, सोनेलाल यादव, उमेश मंडल, दिवाकर मंडल, परशुराम मंडल, सुमन मंडल, भागीरथ मंडल, श्याम सुंदर मंडल सहित दर्जनों वार्ड वासियों ने बताया की लगभग एक महीने से हमारे वार्ड में लगाया गया मुख्यमंत्री नल जल योजना का यह जल मीनार बंद पड़ा हुआ है,जबकि कई बार जल मीनार के बंद पड़े रहने की सूचना हम ग्रामीणों द्वारा स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं प्रखंड  पदाधिकारी को दी गई मगर आज तक इस बंद पड़े जलमीनार को चालू करवाने की ओर कोई ध्यान नही दिया गया।

कहते हैं पंचायत के मुखिया
इस संदर्भ में कुन्धूर पंचायत के मुखिया चन्दन तांती कहते हैं कि -
 "खराब पानी टंकी को अविलंब ठीक करवाने का निर्देश वार्ड सदस्य व सचिव को दिया गया है। जल्द ही पेयजल की व्यवस्था ग्रमीणों के लिए बहाल करवा दी जाएगी।"
).

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ