Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : सांसद चिराग ने ट्वीट कर चीन सरकार को दी योग अपनाने की नसीहत

सांसद चिराग।


News Desk | Abhishek Kumar Jha】:-

भारत और चीन के संबंधों में खटास के बीच अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day). पर ट्वीट करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान (Jamui MP Chirag Paswan) ने चीन सरकार पर तंज कसा है। चिराग ने अपने ट्वीट में चीन सरकार को निरंतर योग का अभ्यास करने की नसीहत दी है।



 सांसद  चिराग ने सभी देशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाए देते हुए ट्वीट में लिखा - "मुझे गर्व है की भारत की देन योग ने आज पूरे विश्व को स्वस्थ जीवन जीने की राह सिखायी है। योग से ना सिर्फ शारीरिक लाभ मिलता है बल्कि मन को भी यह स्वस्थ रखता है। हिंसक और नकारात्मक विचारों से दूर रहने के लिए चीन सरकार को भी योग अभ्यास निरंतर करना चाहिए। नियमित योग करने से सम्भवतः चीन हिंसक विचारो को त्याग कर एकता व शांति के साथ जीना सीख जाए। "

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ