Breaking News

6/recent/ticker-posts

बाबा लक्ष्मीनारायण हुए अनलॉक,शुरू हुआ पूजा पाठ

सोनो :- कोरोना काल में लागू लॉक डाउन के कारण, सरकार के निर्देश पर धार्मिक स्थलों को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था। पूजा-पाठ सहित अन्य सभी धार्मिक गतिविधियों पर पूरी तरह पाबंदी थी, पर अनलॉक 1.0 के तहत गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के बाद सोमवार से मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च खुलना प्रारंभ हो गया। इसी कड़ी में प्रखंड के महेश्वरी स्थित प्रसिद्ध बाबा लक्ष्मी नारायण मंदिर को मंगलवार से आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। भक्त बाबा लक्ष्मी नारायण के दर्शन कर सकेंगे, पर प्रसाद चढ़ाने पर पूर्व की तरह रोक लगी रहेगी। इस बाबत मंदिर के पुजारी पंडित मुकेश शास्त्री ने बताया कि लॉक डाउन के कारण श्रद्धालुओं के मंदिर में प्रवेश पर पूरी तरह पाबंदी थी। सिर्फ एक मुख्य पुजारी द्वारा प्रतिदिन बाबा की आरती की जाती थी। सरकार के निर्देश के बाद मंगलवार से बाबा मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। भक्त बाबा लक्ष्मीनारायण के दर्शन कर सकेंगे,पर श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना होगा।भक्तों को स्वास्थ्य मंत्रालय का निर्देश मानना भी जरूरी होगा। बता दे कि महेश्वरी स्थित बाबा लक्ष्मी नारायण के प्रति क्षेत्र के लोगों की अटूट आस्था है, जहां आए दिन भक्तों की भीड़ लगी रहती है।