गंगरा के बाबा कोकिलचंद धाम में 1 जुलाई को होगी अखारी पूजा, संयोजक ने दी जानकारी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

मंगलवार, 30 जून 2020

गंगरा के बाबा कोकिलचंद धाम में 1 जुलाई को होगी अखारी पूजा, संयोजक ने दी जानकारी


Gidhaur News (Abhishek Kumar Jha) :-

लोक आस्था का पवित्र देव स्थल बाबा कोकिलचंद धाम गंगरा (Baba Kokilchand Dham Gangra) में सदियों आसाढ़ माह में हर्षोल्लास के साथ अखारी पूजा मनाने की परंपरा चली आ रही है। इसके बाद ही गंगरा एवं इसके आसपास  के दर्जनों गाँवों में धान रोपनी की जाती है। आज बुधवार को गंगरा के बाबा कोकिलचंद धाम अखारी पूजा मनाई जाएगी।


उक्त आशय की जानकारी देते हुए बाबा कोकिलचंद विचारमंच के संयोजक चुनचुन कुमार ने बताया कि बाबा का त्रिसूत्र आज भी प्रासंगिक है । बाबा कोकिलचंद के वर्तमान अखारी पर्व इसकी संस्कृति व सभ्यता का परिचायक है। कोरोना के मद्देनजर इस बार का अनुष्ठान हर वर्ष से अलग होगा।

Post Top Ad -