Breaking News

6/recent/ticker-posts

खैरा : निजुआरा गांव को ग्रामीणों ने किया लॉक डाउन, सिर्फ एम्बुलेंस को मिलेगा रास्ता

खैरा/जमुई [सुशान्त] : कोरोना वायरस से विश्व भर में त्रासदी मची हुई है। भारत भी इससे बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर देशभर में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन किया गया है।
सामुदायिक संक्रमण के रोकथाम के लिए लॉक डाउन ही एक मात्र उपाय है। जमुई के खैरा प्रखंड अंतर्गत निजुआरा गांव में बाहरी व्यक्तियों के आने और गांव के लोगों के बाहर जाने पर पूर्ण प्रतिबंध ग्रामीणों द्वारा ही लगा दिया गया है।
निजुआरा निवासी शैलेश भारद्वाज ने बताया कि गांव की यह सड़क खैरा एवं मांगोबन्दर को गिद्धौर से जोड़ती है। गांव वासियों द्वारा यह बैरियर लगाया गया है जिससे अनावश्यक रूप से कोई भी व्यक्ति न तो गांव में प्रवेश करे और न ही बाहर जाए। हालांकि एम्बुलेंस को रास्ता दिया जाएगा। उन्होंने सभी से अपने-अपने घरों में ही रहने की अपील की।