Breaking News

6/recent/ticker-posts

खैरा : भक्ति जागरण कार्यक्रम के दरम्यान कृष्ण भक्ति रस में विभोरित हुए दर्शक

खैरा [शुभम मिश्र] :
खैरा प्रखंडान्तर्गत खैरा थाना के समीप मिश्र टोला में शुक्रवार रात्रि एक निजी समारोह में वृंदावन से आये
जागरण कलाकार द्वारा संगीतमय राधा-कृष्ण भजन पर नृत्य पेश किया गया जिससे समाजिक वातावरण कृष्ण भक्ति रस में विभोरित होता नज़र आया. दर्शक वन्स मोर! वन्स मोर! के नारे लगाने लगे.

इस बाबत पूछे जाने पर कार्यक्रम के व्यवस्थापक सूरज मिश्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम वृंदावन से आये "शुभम झांकी" के कलाकार शुभम, शिवा, शशांक, राहुल, रामजीत, पिंकल द्वारा प्रस्तुत की गई.

उन्होंने बताया कि समाज में अपनी संस्कृति, सभ्यता को सुसज्जित करने हेतु मनुष्य को ईश्वर भक्ति की राह में ही मनोरंजन भी करना चाहिए.

वैसे भी हमारे भारतीय संस्कृति में संगीत का एक महत्वपूर्ण स्थान है, जिसकी जानकारी वेदों में भी निहित है. लोग उसे भूलते जा रहे हैं; जिस कारण समाज में सदभावना का अभाव होता जा रहा है, लोग दूसरे की बहनें एवं बेटियों को दुर्भावना से देखने लगे हैं जिससे वो समाज में असुरक्षित महसूस कर रही हैं.

हमें अपनी मानसिकता बदलने की दरकार है. इसलिये हमने इस कार्यक्रम का आयोजन करवाया.

वहीं इस कार्यक्रम हेतु मंच को फूलों एवं रंग-बिरंगी रोशनी की लड़ियों से सुसज्जित किया गया एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र पर उच्चारित हो रहे कृष्ण जयघोष के नारे से माहौल दैविक हो गया.

उक्त आयोजन में परिवारिक सदस्य के अलावे कई समाजिक कार्यकर्ता की भागीदारी भी देखी गई.