Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : युवा लोजपा के जिलाध्यक्ष ई. निर्भय ने दिया छठ मैया को अर्घ्य, की सुख-समृद्धि की प्रार्थना

जमुई : शनिवार को युवा लोजपा के जिलाध्यक्ष ई. निर्भय सिंह चौहान ने अस्ताचलगामी सूर्य को जमुई के धोबिया घाट में अर्घ्य दिया तथा जिला वासियों के सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए भगवान सूर्य से प्रार्थना की.
gidhaur.com से बात करते हुए उन्होंने कहा कि लोक आस्था के इस महापर्व पर स्वयं तथा सांसद महोदय चिराग पासवान जी की तरफ से मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूँ तथा सभी की उन्नति एवं स्वास्थ्य की कामना करता हूँ. इस मौके पर उनके परिजन भी साथ थे.
रविवार की सुबह लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ उदयीमान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ संपन्न हो जाएगा. शनिवार की संध्या जमुई के विभिन्न घाटों पर भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य देने के लिए लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.

पारंपरिक गीतों 'मारबो रे सुगवा धनुष से...' 'कांच ही बांस के बहंगिया...' से पूरा शहर भक्तिमय हो गया है.
मान्यता है कि सूर्य का व्रत आरोग्य की प्राप्ति, सौभाग्य व संतान के लिए रखा जाता है. छठ व्रतियों के लिए नदी तथा घाटों को साफ-सुथरा किया गया तथा विशेष रूप से सजाया भी गया है.

इसके साथ ही नदी की ओर जाने वाले मार्गों पर तोरण द्वार बनाए गए और पूरे मार्ग को रंगीन बल्बों से सजाया गया.