Breaking News

6/recent/ticker-posts

PU छात्र संघ चुनाव : JACP के उम्मीदवार चयनित, 28 नवंबर को नामांकन


27 NOV 2019

पटना [प्रियंका/सुशान्त] :

जन अधिकार छात्र परिषद ने बुधवार को पटना साइंस कॉलेज में बैठक की। जहां सर्वसम्मति से पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के सभी सीटों पर उम्मीदवार तय किये गए।

साइंस कॉलेज के छात्र एवं जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने शिक्षा, सुरक्षा, सम्मान, प्लेसमेंट आदि मुद्दों के साथ छात्र संघ चुनाव में जाने की बात कही। वहीं नीरज कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए पटना यूनिवर्सिटी से जातीय गोलबंदी को खत्म करने की बात कही।

पटना यूनिवर्सिटी के पूर्व संयुक्त सचिव एवं जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश प्रधान महसचिव आज़ाद चाँद ने छात्र संघ चुनाव में छात्राओं की अहम भूमिका की बात करते हुए कहा कि छात्राएं धन-बल वाले लोगों को इसबार सबक सिखाएंगी। जन अधिकार छात्र परिषद के इस बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष गौतम आनंद ने नामांकन में पटना यूनिवर्सिटी के सभी छात्रों से आने की अपील की। 

बैठक के दौरान जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन 'पप्पू', छात्र परिषद के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुमार, रोहन कुमार, आमीर रजा, शालिनी कुमारी, शौकत अली, फैज चाँद, पिंटू कुमार, लालू कुमार, प्रवीण कुमार, कुंदन कुमार, सोलु कुमार, रौशन अंसारी एवं दर्जनों अन्य छात्र उपस्थित रहे।