Breaking News

6/recent/ticker-posts

सेवा : मुखिया परमेश्वर पंडित ने परिजनों के साथ मनाया छठ, ग्रामवासियों को दी शुभकामनाएं

सेवा/गिद्धौर :
गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत सेवा पंचायत में छठ पूजा पर लोगों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। गांव के सभी लोग यहां कटहरा नदी किनारे बने घाटों पर पहुंचे और शनिवार को अस्ताचलगामी एवं रविवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया।
कटहरा नदी की ओर जाने वाली हर सड़क पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ रही। युवा से लेकर बुजुर्ग, पुरुष एवं महिलाएं कठिन व्रत के बीच नंगे पांव घाटों की ओर जाती दिखीं। श्रद्धालु महिलाएं छठ पर गाए जाने वाले पारंपरिक गीत गा रही थीं। श्रद्धालुओं ने सिर पर प्रसाद से भरी बांस की टोकरियां-सूप ली हुई थीं। छठ पर्व पर चढ़ने वाले प्रसाद में गन्ना, ठेकुआ के अलावा केला और अन्य मौसमी फल होते हैं।
ग्राम पंचायत राज सेवा के मुखिया परमेश्वर पंडित ने अपने परिजनों के साथ छठ मनाया और घुटने तक पानी में खड़े होकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। साथ ही घाट किनारे ग्रामवासियों से मुलाकात कर उन्हें भी छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर घाट किनारे पर बड़े-बड़े स्पीकरों पर शारदा सिन्हा और मनोज तिवारी जैसे जानेमाने गायकों के छठ पूजा के गीत भी बज रहे थे। छठ पर्व दीपावली के बाद छठे दिन मनाया जाता है।