Breaking News

6/recent/ticker-posts

कुमरडीह में युवाओं ने की छठ घाट की सफाई, जेसीबी से हुआ समतलीकरण

कुमरडीह/कोल्हुआ/गिद्धौर [सुशान्त साईं सुन्दरम] :
स्वच्छता, शुद्धता एवं आस्था का महापर्व छठ धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसे लेकर सभी अपने-अपने स्तर से योगदान देने में लगे हैं. शुक्रवार की देर शाम गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत कोल्हुआ पंचायत के कुमरडीह गांव में छठ घाट की सफाई स्थानीय युवाओं द्वारा की गई.
छठ व्रतियों को घाट किनारे तक जाने में असुविधा न हो इसे ध्यान में रखते हुए रास्ते की सफाई की गई. कंकड़-पत्थर एवं कचड़े को चुनकर हटाया गया.
घाट का चौड़ीकरण एवं समतलीकरण जेसीबी द्वारा किया गया. रास्ते एवं घाट किनारे के गड्ढों में मिट्टी-बालू का भराव किया गया.
इस दौरान कुमरडीह गांव के स्थानीय युवा विश्वजीत कुमार, मनोज यादव, अंशु कुमार, गुंजन कुमार, चंदन कुमार सहित दर्जनों युवाओं ने अपनी सहभागिता निभाई.
अब शनिवार को छठ मइया को संध्या अर्घ्य दिया जाएगा एवं रविवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ आस्था का महापर्व छठ सम्पन्न हो जाएगा.