Breaking News

6/recent/ticker-posts

खैरा : मंदिर निर्माण को ले 24 घंटे के रामधुनी का आयोजन, निकाली गई कलश यात्रा

खैरा/जमुई : 
खैरा प्रखंड के कैंडी गांव में शनिवार को कलश यात्रा निकाला गया। विषहर स्थान में एक भव्य मंदिर के निर्माण को लेकर यह कलश यात्रा निकाला गया।
इस अवसर पर 24 घंटे का रामधुनी अष्टयाम किया जा रहा है। इसमें  सभी ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। कलश यात्रा का नेतृत्व उमेश चंद्र मंडल ने किया। 
इसे लेकर ग्रामीणों में भरपूर उत्साह देखा गया। सभी ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिला। कलश यात्रा कैंडी के किउल नदी से शुरू हुई, जो कैंडी होकर बल्लोपुर, नौडीहा, सिंगारपुर, खैरा, नवादा होते हुए कैंडी वापस पहुंचा।
कलश यात्रा में शामिल सैंकड़ों महिलाओं एवं कुंवारी कन्याओं ने कैंडी के किउल नदी से कलश में जल भरा।
इस मौके पर रामावतार सिंह, उप कोषाध्यक्ष  अरुंधति, सदस्य शिवम कुमार सिंह, विकास कुमार, विवेक सिंह, गुड्डू सिंह, जितेंद्र सिंह, संजीव मंडल, उपेंद्र मंडल, त्रिपुरारी मंडल, मनोज मंडल, प्रमोद मंडल, राजेंद्र सिंह, गोपाल सिंह, अविनाश सिंह, पवन सिंह, दीपक सिंह, रामजी मोदी, अमित मोदी, पवन राम सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।