Breaking News

6/recent/ticker-posts

खैरा : सात दिवसीय भागवत कथा का समापन आज, वृंदावन से आये हैं कथावाचक


खैरा/जमुई [सुशान्त साईं सुन्दरम] :
खैरा प्रखंड के कैंडी पंचायत के कैंडी गांव में नंद किशोर साहू कार्तिक उद्यापन कर रहे हैं। इस अवसर पर सात दिवसीय महाभागवत कथा का आयोजन हो रहा है। इसका समापन आज सोमवार को किया जाएगा।
रविवार को भागवत कथा में रुक्मणी विवाह का कार्यक्रम किया गया। जिसमें कृष्ण-रुक्मणी का भव्य झांकी निकाला गया। भागवत कथा वाचन के लिए कथावाचक व्यास पंडित पुनिया नंद शास्त्री जी वृंदावन से चलकर कैंडी पंचायत में महा भागवत करने पहुंचे हैं।
सात दिवसीय महाभागवत कथा एवं कार्तिक उद्यापन कार्यक्रम को सफल एवं सुचारू ढंग से व्यवस्थित करने में नंदकिशोर साह, प्रेम शाह, बासुकी साह, पवन साह, प्रदीप साह, छोटू कुमार, शिवम कुमार सिंह, विवेक सिंह, विकास सिंह, रोशन सिंह, शिवा सिंह, गोपाल सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण दिन-रात लगे हैं।
कार्यक्रम स्थल पर प्रतिदिन भंडारा का आयोजन हो रहा है। सोमवार का कथा भगवान श्री कृष्ण एवं सुदामा की मित्रता पर है।