Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ हुआ सात्विकता के महापर्व छठ का समापन

गिद्धौर [सुशान्त साईं सुन्दरम] :
स्वच्छता, सात्विकता, शुद्धता, प्रतिबद्धता के महापर्व छठ का रविवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य के साथ समापन हुआ। नहाय-खाय के साथ शुरू हुए छठ महापर्व को लेकर काफी चहल पहल देखी गई। गिद्धौर में उलाई नदी के तट पर दुर्गा मंदिर घाट, राजमहल घाट, रानी बगीचा घाट, कलाली रोड घाट सहित अन्य घाटों पर छठ व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर लोक कल्याण की कामना की।
सूर्योदय के समय नदी किनारे छाए घने कोहरे ने व्रतियों को भगवान सूर्य के दर्शन का इंतजार करवाया। शुक्रवार को खरना का प्रसाद ग्रहण करने के बाद से ही छठ व्रती 36 घंटों के कठिन व्रत में थे। रविवार को भगवान सूर्य को जलार्पण के बाद व्रतियों ने अन्न-जल ग्रहण किया।
शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति के सौजन्य से घाट किनारे लाइटिंग की व्यवस्था एवं घाटों का चौड़ीकरण किया गया। सड़क एवं घाटों की साफ-सफाई सार्वजनिक सहयोग से की गई।
प्रातः अर्घ्य के उपरांत छठ व्रतियों ने घाट किनारे स्थापित भगवान सूर्य की प्रतिमा के दर्शन किये। लोक आस्था का यह त्योहार सोल्लास सम्पन्न हुआ।