Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर के 34 जन वितरण दुकानदारों के बीच POS मशीन वितरित



न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा

भ्रष्टाचार के पराश्रय में अनाज की कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए विभाग का प्रयास धरातल पर उतरता दिख रहा है। इसको लेकर पीओएस मशीन चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके गिद्धौर प्रखण्ड क्षेत्र के कुल 34 जन वितरण दुकानदारों के बीच शनिवार को पीओएस मशीन का वितरण किया गया।


इस दौरान प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी कुमार मनोज ने बताया कि राशन कार्ड में अंकित उपभोक्ताओं के अंगूठे का निशान लेकर खाद्यान्न की आपूर्ति की जा सकती है। इस सिस्टम के लग जाने से ग्राहकों से उचित मूल्य पर ही खाद्यान्न की आपूर्ति होगी। विभाग के इस प्रयास से  कालाबाजारी पर पूर्णतया रोक लगने की प्रबल संभावना बन गई है। एमओ ने बताया कि मशीन में थंब इंप्रेशन और चेहरे का ऑनलाइन मिलान होने के बाद ही राशन मिलेगा। प्रशिक्षित सभी पीडीएस दुकानदारों को पीओएस मशीन दिया गया है।
जानकारी के लिए बता दें गिद्धौर प्रखण्ड में कुल 39 पीडीएस हैं, जिनमे से 34 डीलरों को पीओएस मशीन दिया गया है।
मौके पर अजय कुमार सिंह, सुबोध कुमार सिंह, सुभाष राजहंस, जीवलाल यादव, सुभाष कुमार राम, राजदीप पासवान, विष्णुदेव राम, गुड्डू कुमार आदि पीडीएस दुकानदार मौजूद थे।