Breaking News

6/recent/ticker-posts

सतीश चंद्र दुबे जाएंगे राज्यसभा, सवर्णों को खुश करने की कवायद



पटना [अनूप नारायण] :
बाल्मीकि नगर लोकसभा से पूर्व सांसद सतीश चंद्र दुबे को भारतीय जनता पार्टी ने अपने उपचुनाव में राज्यसभा के लिए नामांकित किया है.
सतीश चंद्र दुबे 2014 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और विजय प्रत्याशी रहे थे. लेकिन जनता दल यूनाइटेड से गठबंधन होने के कारण उनका टिकट काट दिया गया था.
एक समय ऐसी भी चर्चाएं काफी जोर पर थी कि सतीश चंद्र दुबे निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए मैदान में आएंगे. जिससे भाजपा के खेमे में खलबली मच गई. लेकिन डैमेज कंट्रोल करते हुए अमित शाह की टीम ने स्पेशल चार्टर्ड प्लेन से पटना से दिल्ली का यात्रा करवाया और अमित शाह के साथ मीटिंग के बाद स्थिति सामान्य हुई.

आपको बताते चलें कि सतीश चंद्र दुबे बिहार में भाजपा के लिए एक बड़ा ब्राह्मणवादी चेहरा है.
राजनीतिक हलकों में इस बात की चर्चा है कि भारतीय जनता पार्टी एक तीर से दो शिकार कर रही है. एक तरफ जहां नाखुश सवर्णों को खुश करने के लिए सतीश चंद्र दुबे को अपना प्रत्याशी बनाया गया है, वहीं उत्तर प्रदेश से सुधांशु त्रिवेदी को राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाकर इस बार के विधानसभा चुनाव में सवर्ण समुदाय को संतुष्ट करने की कोशिश की जा रही है.