Breaking News

6/recent/ticker-posts

सीवान : नदी में नहाने गए तीन बच्चों की डूबकर मौत, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

सीवान/पटना [अनूप नारायण]  :
लकड़ी नवीगंज थाना क्षेत्र में नदी में नहाने गए 3 बच्चों की पानी में डूबकर मौत हो गई है. इस हादसे के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
हादसा सीवान के लकड़ी नबीगंज के मदारपुर गांव की है. जहां नहाने के दौरान तीन बच्चे तालाब में डूब गए और तीनों की मौके पर मौत हो गई.
खबर के मुताबिक तीनों बच्चे बंटी कुमार, राजन कुमार, नीरज कुमार तालाब में  नहाने गए थे, नहाने के दौरान एक बच्चा गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने की कोशिश में दो और बच्चे गहरे पानी में चले गए। तीन बच्चे को डूबता देख आसपास के लोगों ने उसे निकाला और अस्पताल ले गए। पर वहां पहुंचने से पहले ही तीनों की मौत हो गई. तीनों बच्चे की उम्र 8 साल से 12 साल के बीच बताई जा रही है । जिसमे बंटी कुमार अपने मामा के यहाँ आया हुआ था।