बिहार में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे ट्रैक्टर व रोलर फूंके - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शनिवार, 26 अक्टूबर 2019

बिहार में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे ट्रैक्टर व रोलर फूंके


26 OCT 2019

गया : बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के आमस थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात संदिग्ध नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे दो ट्रैक्टरों और एक रोलर को आग के हवाले कर दिया।

आमस के थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने शनिवार को आईएएनएस को बताया, रेगनिया से बघमरवा तक ग्रामीण सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था। शुक्रवार की रात खैरा गांव के चमरू टोला में सड़क निर्माण में लगे कई वाहन खड़े थे। तभी कुछ लोगों ने वहां खडे दो ट्रैक्टरों और एक रोलर में आग लगी दी और फरार हो गए। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में दोनों ट्रैक्टर पूरी तरह जल गए, जबकि रोलर को मामूली नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि यह नक्सली घटना हो सकती है। अब तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।सूत्रों के मुताबिक इस घटना के पीछे जबरन पैसा वसूली की बात कही जा रही है।

Post Top Ad -