बाढ़ पीड़ित बच्चों के बीच बछवाड़ा दियारा पहुंचे बॉलीवुड एक्टर अमित कश्यप - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

गुरुवार, 10 अक्टूबर 2019

बाढ़ पीड़ित बच्चों के बीच बछवाड़ा दियारा पहुंचे बॉलीवुड एक्टर अमित कश्यप

चमथा/बेगूसराय [अनूप नारायण] :
पिछले दिनों बेगूसराय के अलग अलग हिस्सों में आई बाढ़ के कारण बुरी तरह से प्रभावित जन जीवन के कारण बाढ़ पीड़ितों के लिए दुर्गा पूजा फीकी रही, किन्तु इसी बीच बछवाड़ा क्षेत्र के चमथा दियारा में बाढ़ प्रभावित बच्चों के बीच हिंदी,भोजपुरी एवम मैथिली फिल्मों के मशहूर बॉलीवुड एक्टर अमित कश्यप पंहुँचे और बच्चों के साथ उसी इलाके में मेले का भरपूर आनंद उठाया।अचानक से अभिनेता को अपने बीच पा बच्चों के साथ साथ उनके परिजनों के चेहरे भी खिल उठे।

कार्यक्रम के संयोजक सह वरिष्ठ पत्रकार प्रभाकर कुमार राय के द्वारा बच्चों के लिए कई खिलौने व मिठाईयों की भी व्यवस्था की गई थी।अभिनेता कश्यप ने बच्चों के बीच  अपने कई फिल्मों के संवाद और गीत भी साझा कर खुशियां बांटने का प्रयास किया।अभिनेता पूरे एकदिन बच्चों के बीच रहे।प्रभाकर राय ने कहा कि जो बच्चे आपदा से प्रभावित हो मेले का आनंद उठाने में असमर्थ हो गए उनके लिए यहीं मेले का माहौल बनाया गया।

मौके पर पूर्व विधान पार्षद सह जदयू के जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय ने सैकड़ो बच्चों के बीच कपड़ों का वितरण भी किया।उक्त अवसर पर चमथा-2 के मुखिया बच्चा राय, पूर्व मुखिया राकेश सिंह, मुकेश राय, सरोज चौधरी, प्रिंस कुमार, नीतीश कुमार राय, आदर्श कुमार, रंजीत गुप्त, आर्यन सहित दर्जनों लोग थे।

Post Top Ad -