Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : टॉपरों की सूची में शामिल हुई प्रियंका रंजन, बढ़ाया जिले का मान

gidhaur.com | अभिषेक कुमार】 :-
जमुई जिले की बेटियां अब लाडलों के साथ कदम से कदम मिलाकर हर क्षेत्र में अपने कामयाबी का डंका पिट रही है।इसी क्रम में जिले के बरहट प्रखंड के कटौना गांव की बेटी प्रियंका रंजन ने बीएससी में 71 फीसदी अंक लाकर टॉपरों की सूची में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। एसएम कॉलेज भागलपुर से प्रियंका के इस उपलब्धि ने जमुई जिले को गौरव प्रदान किया है।


प्रियंका के प्रेरणास्त्रोत बने उनके पिता रबिन्द्र कुमार डाक विभाग के कर्मी है ये प्रियंका को कामयाबी की डगर थामे रहने को प्रेरित करते रहते हैं।प्रियंका ने घनबेरिया हाई स्कूल से 2014 में 65 फीसदी अंक के साथ मैट्रिक, तथा वर्ष 2016 में केकेएम कॉलेज जमुई से 71 फीसदी अंक के साथ इंटर की परीक्षा पास की।इनके बड़े भाई राजीव रंजन आलोक आईआईटी दिल्ली से एमटेक में हैं जबकि छोटे भाई शान्तनु आलोक जेईई कोलकाता में अपना कैरियर संवार रहे हैं।प्रियंका की माता जी रीना रॉय बताती हैं कि प्रियंका बचपन से ही पढ़ाई के प्रति गंभीर रही है।बताते चलें कि शिक्षा,स्वास्थ व सामाजिक गतिविधियों में जमुई की बेटियां सफलता के झंडे गाड़कर जमुई को गौरवान्वित करने में अपनी अहम भूमिका निभाते रही है।