Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : बालू उठाव पर रोक से आवास योजना प्रभावित, अधर में है गरीबों के आशियाने

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-

गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र में बालू उठाव एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। इससे आम लोग काफी परेशान हो गए हैं। विशेषकर इंदिरा आवास, शौचालय व अन्य गृह कार्य के लिए गरीब लोगों के समक्ष बालू के बिना निर्माण कार्य करना कठिन होता जा रहा है। इससे दो से 300 रुपए प्रति ट्रैक्टर मिलने वाला बालू इन दिनों एक हजार रुपए से अधिक रकम लेकर बेचा जा रहा है। इधर, बालू उठाव पर सरकारी रोक की आड़ में माफिया चांदी काट रही है।


अपने आशियाने के निर्माण में बालू की समस्या को लेकर परेशानी जाहिर करते हुए स्थानीय निवासी अर्जुन रावत, गोकुल शर्मा, गुहन रावत, इंदु देवी, चन्द्र शेखर मिश्रा, नारंगी रावत, लक्षमण यादव, अजीत कुमार ठाकुर, अनिल शर्मा, कामेश्वर रावत, पवन कुमार आदि बताते हैं कि जनसामान्य के लिए यदि ठेला या स्वयं इस्तेमाल के लिए यदि कोई बालू ले जाता है तो उसपर प्रशासन की कड़ी नजर रहती है जबकि माफियाओं पर कुछ खास मेहरबानी देखी जाती है। बालू उठाव की समस्या पर विशेष प्रभाव पीएम आवास योजना के लाभुकों को पड़ा है जिन्हें निश्चित समय सीमा के  अंदर अपने आवास को बनाना है, लेकिन बालू के कारण इन गरीबों के  आशियाने भी अधर में लटकते दिख रहे हैं।
  बताते चलें कि, बालू उठाव पर पूर्णतः रोक के बावजूद प्रखंड क्षेत्र में  चोरी छुपे इसका उठाव अनवरत चलता रहा है।